1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big Accident : लखनऊ-रायबरेली में सीवर लाइन में उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम ने जताया दु:ख

Big Accident : लखनऊ-रायबरेली में सीवर लाइन में उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम ने जताया दु:ख

Big Accident :  लखनऊ और रायबरेली में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो-दो मजदूरों की मंगलवार को मौत हो गई है। लखनऊ के सहादतगंज में 3 मजदूर सफाई के लिए सीवर लाइन में उतारे जहां दो की दम घुटने से मौत गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में एक नजदीक के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही रायबरेली जनपद के मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Big Accident :  लखनऊ और रायबरेली (Lucknow-Rae Bareli) में सीवर लाइन (Sewer Line ) की सफाई के दौरान दो-दो मजदूरों की मंगलवार को मौत हो गई है। लखनऊ (Lucknow) के सहादतगंज (Saadatganj) में 3 मजदूर सफाई के लिए सीवर लाइन में उतारे जहां दो की दम घुटने से मौत गई जबकि तीसरे को गंभीर हालत में एक नजदीक के ट्रामा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही रायबरेली जनपद (Rae Bareli District) के मनिका रोड (Manika Road) पर अमृत योजना (Amrit Yojana) के तहत निर्मित सीवर लाइन (Sewer Line )  की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हुई है।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

बता दें कि लखनऊ के सहादतगंज (Saadatganj)  में सफाई कर्मचारी बिना उपकरण के ही सीवर लाइन में उतर गए थे, जिससे ये हादसा हो गया है। सफाई कर्मचारियों के मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद महापौर ने गहरा दुख प्रकट किया और जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

इससे पहले रायबरेली (Rae Bareli) के मनिका रोड (Manika Road) पर सीवर लाइन (Sewer Line )  की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव (District Magistrate Vaibhav Srivastava) समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। इसके बाद दोनों कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है। नगर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह (Nagar Kotwali in-charge Raghavan Singh) के अनुसार मारे गए लोगों की पहचान जोगेश और संजू नागर के रूप में हुई है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...