1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसाः मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग अंदर गिरे, रेस्क्यू जारी

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसाः मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग अंदर गिरे, रेस्क्यू जारी

मंदिर में ही एक बाउड़ी है, जिसकी छत धंस गई। उस समय मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान वहां पर लोग छज्जे पर बैठे हुए थे। तभी छत धंस गई और उस पर बैठे लोग नीचे गिर गए। 25 से अधिक लोगों की गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और करीब दस लोगों को बाहर निकाल लिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इंदौर। इंदौर में रामनवमी के पर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बाबड़ी की छत धंस गई। इस घटना में करीब 25 से ज्यादा लोग उसमें जा गिरे, जिसके कारण वहां पर हड़कंप मच गया। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स, फायर बिग्रेड और एलेंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में कई लोगों को बाहर निकाला गया है और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पढ़ें :- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: यात्रियों से भरी जीप नदी में गिरी, आठ की मौत, सीएम ने जताया दुख

बताया जा रहा है कि, मंदिर में ही एक बाउड़ी है, जिसकी छत धंस गई। उस समय मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान वहां पर लोग छज्जे पर बैठे हुए थे। तभी छत धंस गई और उस पर बैठे लोग नीचे गिर गए। 25 से अधिक लोगों की गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। राहत की बात यह है कि स्थानीय लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और करीब दस लोगों को बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। मंदिर से सभी श्रद्धालुओं को बाहर कर दिया गया है। एंबुलेंस भी पहुंच गई है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि जो लोग बाउडी में गिरे हैं, उनकी स्थिति कैसी है। उन्हें रस्सी से खींचकर बाहर निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है।

 

 

पढ़ें :- Yogi Cabinet Expansion: जल्द होने जा रहा है योगी सरकार के कैबिनेट का विस्तार, नए चेहरों को मिलेगी जगह

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...