1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PFI के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई: 7 राज्यों में हुई छापेमारी, हिरासत में लिए गए 170 सदस्य 

PFI के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई: 7 राज्यों में हुई छापेमारी, हिरासत में लिए गए 170 सदस्य 

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ  ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह  PFI के करीब 170 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ  ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार सुबह  PFI के करीब 170 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही 7 राज्यों में इसको लेकर छापेमारी की गई है. PFI के खिलाफ ये बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है.
हाल में PFI के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा PFI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ये कार्रवाई की थी. खबरें हैं कि राज्यों की पुलिस उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली औऱ महाराष्ट्र में तलाशी कर रही है. हिंसक प्रदर्शनों की योजना से जुड़े इनपुट मिलने के बाद छापे मारे गए थे.
शीर्ष खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुबह 6 बजे तक 7 राज्यों में 200 ठिकानों पर रेड कर 170 से ज्यादा कैडर्स को हिरासत में ले लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक खुफिया नोट से पता चला है कि पीएफआई सरकारी एजेंसियों, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक के नेताओं और संगठन को निशाना बनाने की योजना बना रहा था.

पढ़ें :- Rain Alert on Holi : होली के रंग से पहले बरसेंगे बदरा, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...