1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिला 20 करोड़ कैश

पश्चिम बंगाल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिला 20 करोड़ कैश

पश्चिम बंगाल में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में ईडी को अकूत संपत्ति मिली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के संबंध में की जा रही है। बताया जा रहा है कि बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में ईडी को अकूत संपत्ति मिली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये छापेमारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती घोटाले के संबंध में की जा रही है। बताया जा रहा है कि बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।

पढ़ें :- Ulgulan Nyaay Maharally : 'हम शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए जुटे हैं'

बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईडी को छापेमारी में ये रकम अर्पिता के आवासीय अहाते से मिली है। छापा मारने पहुंची टीम इस रकम को गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों और काउंटिंग मशीन की मदद ले रही है। इसके अलावा अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...