उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बेहद ही सख्त हैं. वो लगातार अफसरों को हिदायत दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने यूपी के DGP मुकुल गोयल को हटा दिया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को लेकर बेहद ही सख्त हैं. वो लगातार अफसरों को हिदायत दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने यूपी के DGP मुकुल गोयल को हटा दिया है.
बताया जा रहा है, पिछले महीने CM योगी ने क़ानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई थी, जिसमें मुकुल गोयल को नहीं बुलाया गया था. तभी से चर्चा थी कि जल्द ही उन्हें हटा दिया जायेगा.
बताया जा रहा है, UP के वर्तमान DGP गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना और विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण उनको पद से हटा दिया गया है.