1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi का बड़ा ऐलान, 13 लाख किसानों को ऐसे मिलेगा सीधा लाभ

CM Yogi का बड़ा ऐलान, 13 लाख किसानों को ऐसे मिलेगा सीधा लाभ

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम योगी ने राज्य की जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य के किसानों को बिजली के बिल में 50 फीसदी की रियायत देने की घोषणा की है। इससे हर साल यूपी पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। इसके लिए सरकार UPPCL को अनुदान देगी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम योगी ने राज्य की जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य के किसानों को बिजली के बिल में 50 फीसदी की रियायत देने की घोषणा की है। इससे हर साल यूपी पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। इसके लिए सरकार UPPCL को अनुदान देगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

सीएम कार्यालय के अनुसार, सीएम योगी ने निजी नलकूपों के लिए बिजली के मौजूदा रेट में यह छूट देने की घोषणा की है। सरकार से अनुदान मिलते ही बिजली के मौजूदा रेट में संशोधन किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मीटर वाले कनेक्शन में 2 रुपए प्रति यूनिट से लगने वाला चार्ज घटकर एक रुपए हो जाएगा, जबकि फिक्स चार्ज 70 से कम होकर 35 रुपए हो जाएगा। वहीं, बगैर मीटर वाले बिजली कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 170 से घटकर 85 रुपए हो जाएगा।

आपको बता दें, कि ऊर्जा की बचत वाले पंपों में जहां पहले 1.65 यूनिट के हिसाब से 70 रुपए के फिक्स चार्ज का भुगतान करना पड़ता था, वहीं, अब इस नए ऐलान के बाद यह घटकर 0.83 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से 35 रुपए ही लगेगा। वहीं, शहरों के निजी नलकूपों में यह दर 6 रुपए प्रति यूनिट से कम होकर 3 रुपए रह जाएगी। सीएम योगी की इस घोषणा से राज्य के 13 लाख लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी राज्य में 300-300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था। हालाँकि, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में मुफ्त बिजली देना कितना व्यवहारिक है, यह मुद्दा जरूर बहस का विषय है, लेकिन फिलहाल इसमें कटौती करके सीएम योगी ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत जरूर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...