1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका,राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नहीं शामिल होंगे नीतीश, ठुकराया न्योता

विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका,राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में नहीं शामिल होंगे नीतीश, ठुकराया न्योता

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस की चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यात्रा में शामिल होने का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का न्योता नीतीश को दिया गया था, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस की चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यात्रा में शामिल होने का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का न्योता नीतीश को दिया गया था, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

पढ़ें :- बहुजन हितैषी सरकार बनने पर महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन से मुक्ति मिल पाएगी: मायावती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  का श्रीनगर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी (Mahatma Gandhi’s death anniversary 30 January)को समापन होगा। इसी के साथ ही राहुल शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। यहां कांग्रेस जनसभा के दौरान विपक्ष को एक मंच पर लाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने 24 दलों को न्योता दिया है। इनमें शामिल होने के लिए जेडीयू (JDU)और आरजेडी (RJD)ने अभी तक जवाब नहीं दिया था, लेकिन अब जेडीयू (JDU) ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

नगालैंड में चुनावी अभियान शुरू करने जाएंगे नीतीश

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए के सीएम नीतीश को निमंत्रण दिया था। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)को लिखे जवाबी पत्र में कहा कि 30 जनवरी को ही जेडीयू नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करने वाली है। इसी का हवाला देते हुए नीतीश कुमार की पार्टी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के नाते को ठुकरा दिया है।

पढ़ें :- कांशीराम जयंती: मायावती ने किया श्रद्धा-सुमन अर्पित, कहा-उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन...

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (JDU National President Rajeev Ranjan Singh) ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है और संवैधानिक संस्थाएं जो अनियंत्रित कार्यकारी शक्ति पर नियंत्रण और संतुलन सुनिश्चित करने वाली हैं। उन्हें व्यवस्थित रूप से नष्ट किया जा रहा है। मैं इस ऐतिहासिक इवेंट में उपस्थित होना चाहता था, लेकिन ऐसा करने में असमर्थ होने पर मुझे खेद है क्योंकि मुझे उसी दिन नगालैंड में पार्टी का चुनाव अभियान शुरू करना है।

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी ने अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई दलों के नेताओं को यह न्योता दिया गया था। इस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, तेलंगाना के केसीआर और बीजेपी को नहीं बुलाया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...