1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव, आज टीम होगी रवाना

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव, आज टीम होगी रवाना

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Indian Team Head Coach Rahul Dravid) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)हो गए हैं, वह एशिया कप (Asia Cup 2022) जा पाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय है। टीम इंडिया (Team India)  को आज ही यूएई (UAE) के लिए रवाना होना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप (Asia Cup 2022) से पहले बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Indian Team Head Coach Rahul Dravid) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)हो गए हैं, वह एशिया कप (Asia Cup 2022) जा पाएंगे या नहीं इसपर अभी संशय है। टीम इंडिया (Team India)  को आज ही यूएई (UAE) के लिए रवाना होना है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज़ के बाद टीम इंडिया (Team India)  के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) भी ब्रेक पर थे। केएल राहुल की अगुवाई में जो टीम जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज़ खेलने पहुंची थी, उसके साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच गए थे। केएल राहुल और वीवीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई (UAE)  में होनी है। 28 अगस्त को भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है जो पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम को 7.30 बजे होना है।

एशिया कप में नहीं दिखेंगे द्रविड़?

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं और ऐसे में उनका एशिया कप में टीम इंडिया के साथ मौजूद होना काफी मुश्किल हो सकता है। क्योंकि वह जब तक निगेटिव नहीं होते हैं और उसके बाद फिट नहीं होते हैं, तब तक वह टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में क्या एशिया कप में भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ही टीम के साथ ट्रैवल करेंगे, यह बड़ा सवाल है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...