1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Big blow To Uddhav Thackeray : लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवले को माना फ्लोर लीडर

Big blow To Uddhav Thackeray : लोकसभा स्पीकर ने शिंदे गुट के राहुल शेवले को माना फ्लोर लीडर

महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। सत्ता गंवाने के बाद अब पार्टी बचाना भी उनके लिए चुनौती साबित हो रहा है। इसी बीच लोकसभा में उनको एक और बड़ा सियासी झटका लग गया है। लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने शिंदे गुट के राहुल शेवले (Rahul Shevle)   को फ्लोर लीडर मान लिया है। मंगलवार को ही शिंदे गुट के 12 सांसद लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) से मिलने गए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। सत्ता गंवाने के बाद अब पार्टी बचाना भी उनके लिए चुनौती साबित हो रहा है। इसी बीच लोकसभा में उनको एक और बड़ा सियासी झटका लग गया है। लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला ने शिंदे गुट के राहुल शेवले (Rahul Shevle)   को फ्लोर लीडर मान लिया है। मंगलवार को ही शिंदे गुट के 12 सांसद लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला से मिलने गए थे।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला से मुलाकात के दौरान 12 सांसदों ने एक ज्ञापन भी सौंपा था। उसमें साफ कहा गया था कि उनके गुट के पास पूरा बहुमत है। वे लोग ही बाला साहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के असल अनुयायी हैं। इसी वजह से मांग हुई थी कि राहुल शेवले (Rahul Shevle) को लोकसभा में पार्टी का फ्लोर लीडर माना जाए। इसके अलावा भावना गवाली (Bhavna Gawli) को भी चीफ व्हिप बनाने की मांग हुई थी। अभी के लिए लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने शिंदे गुट (Shinde faction) की एक बड़ी मांग मान ली है। राहुल शेवले (Rahul Shevle)  को फ्लोर लीडर मान लिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...