नई दिल्ली। साल 2020 के आखिरी दिन आईसीसी ने टेस्ट की नई रैंकिंग जारी की है। हाल में ही संपन्न हुए तीन टेस्ट मैचों के बाद रैंकिग में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। खिलाड़ियों की रैंकिग में भी बदलाव किया गया है। शीर्ष क्रम के बदलाव के तौर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर कब्जा कर लिया है।
विलियमसन को उनकी पिछली पारियों की मदद से रैंकिंग में फायदा हुआ है, जबकि स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ सीरीज में कमजोर प्रदर्शन की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है। नई रैंकिंग के मुताबिक विलियमसन 890 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्टीव स्मिथ 877 अंकों के साथ लुढ़ककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली 879 अंकों के साथ अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
How it started v how it's going 😅 pic.twitter.com/XKyEJUgUAS
— ICC (@ICC) December 31, 2020
बता दें कि केन विलियमसन ने इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में 251 रनों की नाबाद पारी खेली थी और हाल ही में संपन्न हुए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 129 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ शुरुआती के दोनों मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, उन्होंने अब तक चार पारियों में मात्र 10 रन बनाए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सीरीज से हैट गए और पितृत्व अवकाश के लिए स्वदेश लौट आए।
इनके अलावा टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को उनकी शानदार शतकीय पारी का फायदा मिला है। रहाणे पांच स्थान की छलांग और 784 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।