1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बड़ा साइबर फ्रॉड: भाजपा सांसद के खाते से 10 लाख पार

बड़ा साइबर फ्रॉड: भाजपा सांसद के खाते से 10 लाख पार

प्रदेश सरकार के इतने सख्त होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: सरकार के इतने सख्त होने के बावजूद भी अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और सूर्य कंपनी के मालिक राज विस्तार के साथ बड़ा साइबरशॉट हो गया बताया जा रहा है कि सांसद का नाम लेकर उसकी कंपनी के खाते से 1000000 रुपए उड़ा दिया गया।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद मालिक राजू बिस्ता (Raju Bista) के बैंक खाते से 10 लाख रुपये उड़ाये गए हैं । सूर्या कंपनी के सीजीएम को किसी अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया था । मैसेज में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया था । साइबर ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने वॉट्सऐप पर राजू बिस्ता (Raju Bista) की तस्वीर लगाई हुई थी । इस वजह से सीजीएम को लगा कि 10 लाख रुपये उनके मालिक राजू बिस्ता मांग रहे हैं, इसलिए बिना किसी शक के उन्होंने पैसा ट्रांसफर कर दिया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...