1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. टैफिक पुलिस का बड़ा फैसला चालान में 75 फीसदी राशि किया जाएगा माफ

टैफिक पुलिस का बड़ा फैसला चालान में 75 फीसदी राशि किया जाएगा माफ

टैफिक चालान को राहत बड़ी खबर अब चालान कटने पर कम कीमत में इसका भुगतान करना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने चालान को लेकर भारी छूट दे दिया है। दरअसल हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के साथ पंजीकृत वाहनों पर पेंडिग चालान को लेकर बड़ा फैसला किया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

टैफिक चालान को लेकर राहत भरी खबर अब चालान कटने पर कम कीमत में इसका भुगतान करना होगा। ट्रैफिक पुलिस ने चालान को लेकर भारी छूट दे दिया है। दरअसल हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा ट्रैफिक पुलिस ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के साथ पंजीकृत वाहनों पर पेंडिग चालान को लेकर बड़ा फैसला किया है।

पढ़ें :- Latest Smartphones in New Year 2024: नए साल पर भारत में वनप्लस लॉन्च करेगा दो नए स्मार्टफोन, यहां पर जाने पूरी डिटेल्स

बता दें कि अगर टू-व्हीलर चालान की 25 फीसीद राशि का भुगतान किया जाता है, तो बचा हुआ 75 फीसदी माफ कर दिया जाएगा। अगर 20 फीसदी का भुगतान किया जाता है तो पुशकार्ट और छोटे विक्रेताओं को 80 फीसदी छूट दी जाएगी। आरटीसी ड्राइवरों के लिए, 30 फीसदी का भुगतान करने पर 70 फीसदी छूट दी जाएगी। कारों, हल्के मोटर वाहनों, जीपों और भारी वाहनों के लिए, यदि 50 फीसदी का भुगतान किया जाता है तो शेष को माफ कर दिया जाएगा।

यह छूट अभियान 1 मार्च से 31 मार्च के बीच होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...