1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जनता को राहत: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 3 जून से शेड्यूल के अनुसार मिलेगा निशुल्क राशन

जनता को राहत: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 3 जून से शेड्यूल के अनुसार मिलेगा निशुल्क राशन

कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब लोगों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बड़े फैसले के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन जून से निशुल्क राशन मिलेगा। राशन वितरण सुबह 6 से रात 9 बजे तक होगा। सभी राशन डीलरों को प्रोटोकॉल के अंतर्गत राशन का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: कोरोना महामारी से जूझ रहे गरीब लोगों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बड़े फैसले के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन जून से निशुल्क राशन मिलेगा। राशन वितरण सुबह 6 से रात 9 बजे तक होगा। सभी राशन डीलरों को प्रोटोकॉल के अंतर्गत राशन का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा 3 जून से 15 जून के बीच होगी। इस अवधि में अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से संबद्ध यूनिटों पर पांच किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न निशुल्क वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं के वितरण का एक रोस्टर निर्धारित किया जाएगा।

संपूर्ण वितरण को विभक्त करते हुए सुविधाजनक ढंग से किया जाएगा। दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। राशन वितरण सुबह 6 से रात 9 बजे तक होगा। मास्क का प्रयोग न करने वाले उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलेगा। राशन की दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग को पहले ही अतिरिक्त बजट आवंटित किया जा चुका है। ऐसे में सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान् वितरण खाद्य एवं रसद विभाग को आवंटित विभागीय बजट से किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में वितरण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश खाद्य एवं रसद  विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...