नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ा खुलासा करते हुए टीम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस गेंदबाज ने कहा कि टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों को बीच बात नहीं होती है। सभी को इस बात का डर लगा रहता है कि उनको कहीं टीम से बाहर ना कर दिया जाए।
आमिर ने कहा खिलाड़ी मजबूरी में खेलते जाते हैं क्योंकि किसी के अंदर छुट्टी के लिए बात करने की हिम्मत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने कहा कि, ‘समस्या यह है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट में कोई खिलाड़ी यह कहने की हिम्मत करता है कि वह ब्रेक चाहता है तो उसे बाहर कर दिया जाता है इसलिए खिलाड़ी अब टीम प्रबंधन से इस बारे में बात करने से डरते हैं।’