नई दिल्ली: अक्षय कुमार उन सितारों में हैं जो जल्दी उठते हैं और जल्दी सोते हैं। वे बॉलीवुड की पार्टियों में कम ही नजर आते हैं। द कपिल शर्मा शो में पहुंचे अक्षय कुमार ने एक बार बताया था कि आखिर वे क्यों बॉलीवुड पार्टियों में शामिल नहीं होते।
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार से उनके बारे में अफवाहों को लेकर सवाल पूछते हैं कि ‘कहते हैं आप पार्टीज में इसलिए नहीं जाते क्योंकि फिर आपको भी उन्हें पार्टी देनी पड़ेगी और खर्चा करना पड़ेगा। ये अफवाह है या सच है?’ अक्षय मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ‘यह सच है।‘
इससे पहले कॉफी विद करण शो में अक्षय ने अपने सुबह उठने के बारे में कहा था कि ‘मुझे सोना बेहद पसंद है और मुझे सुबह देखना भी पसंद है। जो लोग मुझे पार्टी में बुलाते हैं उन्हें पता होता है कि मैं जल्दी चला जाऊंगा क्योंकि मैं जल्दी सो जाता हूं। और आपको बता दूं कि मुझे नाइट शिफ्ट से नफरत है।‘
View this post on Instagram
पढ़ें :- Happy New Year 2021: अमिताभ अक्षय समेत कई स्टार्स ने खास अंदाज में किया नया साल सेलिब्रेट, ऐसे दी फैंस को दी बधाई
केवल पार्टियां ही नहीं अक्षय अवॉर्ड शो में भी जाना पसंद नहीं करते। उनका बॉलीवुड अवॉर्ड्स और इस तरह के आयोजनों से भी विश्वास उठ चुका है। हांलाकि कुछ वक्त पहले तक अक्षय पुरस्कार समारोहों में शामिल होते थे और अवॉर्ड भी हासिल करते थे। एक किस्सा बताते हुए अक्षय ने कहा था कि कई बार आयोजक शो में डांस करने के बदले उन्हें अवॉर्ड देने की पेशकश करते हैं। जिसके बाद उन्होंने दूरी बनाना ही उचित समझा।