1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA का बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपियों की पाकिस्तान में 18 लोगों से होती थी बातचीत

कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA का बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपियों की पाकिस्तान में 18 लोगों से होती थी बातचीत

Kanhaiyalal Murder Case : राजस्थान के उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के सिलसिले में एनआईए (NIA)  पूरी तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पिछले दो दिनों में उदयपुर में एनआईए (NIA) टीम ने मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी (Main accused Mohammad Riyaz Attari) व गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammed) की तलाशी लेकर वहां से कुछ सिम बरामद किए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kanhaiyalal Murder Case : राजस्थान के उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के सिलसिले में एनआईए (NIA)  पूरी तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पिछले दो दिनों में उदयपुर में एनआईए (NIA) टीम ने मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी (Main accused Mohammad Riyaz Attari) व गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammed) की तलाशी लेकर वहां से कुछ सिम बरामद किए। इनकी जांच में यह बात सामने आई है कि दावत-ए-इस्लामी (Dawat-e-Islami) से जुड़े लोगों से आरोपी लगातार बात करते थे। इनमें 18 नंबर पाकिस्तान (Pakistan€0 के भी शामिल हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का संपर्क देश में करीब 300 लोगों से था। ये लोग राजस्थान, बंगाल, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात व केरल से हैं। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि क्या इनसे जुड़े लोग भी कट्टरवादी सोच के हैं और क्या वे लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं? एनआईए ने अभी कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

अजमेर के खादिम से भी हुई थी आरोपियों की बातचीत

उधर, अजमेर के खादिम गौहर चिश्ती और दोनों मुख्य आरोपियों के बीच बातचीत किया जाना सामने आया है। गौहर ने अजमेर में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। तब से वो भी फरार है। गौहर चिश्ती के 17 जून को उदयपुर में रहने की खबरें सामने आई हैं। एटीएस व एनआईए जरूर इस बात की पुष्टि करेगी, लेकिन इस मामले को लेकर भी एनआईए ने कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। हैदराबाद से एक शख्स की गिरफ्तारी की बात का एनआईए खंडन कर चुकी है। एनआईए ने हैदराबाद में इस्लामिक सेंटर चलाने वाले बिहार के निवासी एक शख्स को नोटिस देकर 14 जुलाई को जयपुर में एनआईए के समक्ष पेश होने को कहा है।

अब तक 6 लोगों की हुई गिरफ्तार

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

आपको बता दें कि 28 जून को उदयपुर में मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद ने नुपूर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। एनआईए इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...