1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 15 दिन बाद Petrol-diesel में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज के भाव

15 दिन बाद Petrol-diesel में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज के भाव

पेट्रोल और डीजल पर 15 दिनों बाद यह कटौती की गई है। आज यानी 15 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में क्रूड महंगा होने के बाद भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटा दी हैं। पेट्रोल और डीजल पर 15 दिनों बाद यह कटौती की गई है। आज यानी 15 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

आपको बता दें, इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 80.73 रुपये लीटर पर आ गया है। इसके बाद भी देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम सर्वकालिक उच्च पर हैं। पिछले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमत में तीन बार कटौती की गई थी।

30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके पहले 24 और 25 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की गई थी। इन दो दिनों की कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हो गया था। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

वहीं, मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 96.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर है। तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 90.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 83.61 रुपये प्रति लीटर है।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...