HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, इन दलों के नेता हुए शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, इन दलों के नेता हुए शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। आज उनको सरकारी आवास भी खाली करने का नोटिस दे दिया गया है। राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना घर खाली करना होगा। ऐसे में कांग्रेस पार्टी सत्तापक्ष बीजेपी पर हमलावर तो है ही, साथ में विपक्ष के अन्य दल भी इस मामले पर एकजुट दिख रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। आज उनको सरकारी आवास भी खाली करने का नोटिस दे दिया गया है। राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना घर खाली करना होगा। ऐसे में कांग्रेस पार्टी सत्तापक्ष बीजेपी पर हमलावर तो है ही, साथ में विपक्ष के अन्य दल भी इस मामले पर एकजुट दिख रहे हैं।

पढ़ें :- मोदी सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती, वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं लेकिन हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे: राहुल गांधी

इसी क्रम में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी पहुंचे। राहुल गांधी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे। इस दौरान सोनिया गांधी राहुल के बगल वाली सीट पर बैठी नजर आईं। कांग्रेस के बड़े नेताओं में जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी और रजनी पाटिल शामिल रहीं।

ये विपक्षी दल हुए शामिल
समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव और एसटी हसन, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह के अलावा बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, सीपीआई, आईयूएमएल, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी, आप, जम्मू-कश्मीर एनसी, और एसएस के नेता शामिल हुए। कांग्रेस का कहना है कि संयुक्त विपक्ष अडानी महाघोटाले पर जेपीसी बनाने की मांग कर रहा है.

 

पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...