1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी की संसद में गतिरोध पर अहम बैठक, कई दिग्गज नेता मौजूद

पीएम मोदी की संसद में गतिरोध पर अहम बैठक, कई दिग्गज नेता मौजूद

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले ढाई महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब ये मुद्दा सड़को से संसद तक पहुंच चुका है। यही नहीं, अब तो यह मामला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुर्खियां बटोर रहा है। यही नहीं, कृषि कानूनों को लेकर संसद के बजट सत्र में विपक्ष भी आक्रामक हो चुका है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में गतिरोध के बीच कमान संभाल है।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड

अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं। यह बैठक संसद भवन में हो रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल है। गृह मंत्री शाह के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी बैठक में मौजूद हैं। लोकसभा में जारी गतिरोध को किस तरह से तोड़ा जाए यही पीएम मोदी की इस बैठक का मुख्य एजेंडा है।

बैठक में इस रणनीति पर मंथन किया जा रहा है कि गतिरोध को किस तरह से खत्म किया जाए। आपको बता दें कि विपक्ष कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुट है। अब देखना ये है कि प्रधानमंत्री इस बड़ी बैठक में क्या निष्कर्ष निकलता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...