1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM Yogi की सुरक्षा में बड़ी चूक: रिवॉल्वर लेकर एवेंट में घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

CM Yogi की सुरक्षा में बड़ी चूक: रिवॉल्वर लेकर एवेंट में घुसा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की सुरक्षा में गंभीर चूक देखने में आई है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) लेकर घुस गया। हालांकि उस शख्स को ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर (outside the auditorium) निकाल दिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बस्ती: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की सुरक्षा में गंभीर चूक देखने में आई है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) लेकर घुस गया। हालांकि उस शख्स को ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर (outside the auditorium) निकाल दिया।

पढ़ें :- लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर जरुर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी है : राहुल गांधी

आपको बता दें, अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शख्स की पहचान कर ली गई है और सीएम की सुरक्षा में लापरवाही के चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है जबकि 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी गई है।

एसपी आशीष श्रीवास्तव (बस्ती) ने जिले के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। अन्य जिले के पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए एसपी ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...