नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनिया Airtel और Vodafone-Idea ने अपने करोड़ों यूजर्स को लॉकडाउन के बीच राहत देते हुए एक बार फिर प्रीपेड प्लान्स की वैधता 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले इन दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की वैधता 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई थी, लेकिन लॉकडाउन के ऐलान के बाद इन कंपनियों ने इसे फिर से बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Airtel और Vodafone-Idea के इस फैसले के बाद यूजर्स 3 मई तक फ्री इनकमिंग कॉल की सेवा लेते रहेंगे। फिलहाल Reliance Jio की तरफ से अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते केस के चलते लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के बढ़ा दिया है, जिसके बाद दूरसंचार प्राधिकरण (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों से वैधता बढ़ाने के लिए कहा।
पहले लॉकडाउन के दौरान BSNL ने अपने यूजर्स की वैधता 20 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी। साथ ही सभी टेलिकॉम कंपनियों मे यूजर्स को 10 रुपये का फ्री टॉकटाइम ऑफर किया था। वहीं जियो ने नॉन जियो नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स के साथ 17 अप्रैल तक के लिए वैधता बढ़ाई थी, जो अब समाप्त हो गयी है।