वैश्विक महामारी घोषित कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए गोरखपुर में सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज सूरजकुंड में प्रदेश के पहले आदर्श क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना की गई है । यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के लिए 10 कर्मचारी 24 घंटे तैनात हैं। जो यहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों का ख्याल रखेंगे।
लगभग 60 से 70 व्यक्तियों की क्षमता वाले इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रशासन ने तमाम सहूलियत उपलब्ध कराई हैं ।
इसके अलावा प्रत्येक क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति के लिए एक विशेष डिग्निटी किट की व्यवस्था की गई है जिसमें ऑलआउट लिक्विड, कपड़ा धोने का साबुन, माचिस – मोमबत्ती, बिस्किट, टूथपेस्ट, टूथब्रश, तौलिया, हेयर आयल, कंघी, हार्पिक, मच्छरदानी और बाल्टी व मग उपलब्ध कराया गया है।
बाइट : सेंटर की प्रभारी नीलम तिवारी जो सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि यहां अब तक 5 लोगों को रखा गया है जो देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं।
नगर निगम के कर्मचारी साफ सफाई व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं इसके अलावा यहां रहने वालों को खाना पानी भी प्रशासन उपलब्ध करा रहा है।
रिपोर्टर….रवि जायसवाल