1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Big Relief-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंचा

Big Relief-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंचा

अमेरिकी मुद्रा (US Currency) में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US dollar)के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Forex Exchange Market) में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला और बढ़त के साथ 81.30 पर पहुंच गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी मुद्रा (US Currency) में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US dollar)के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 81.30 पर पहुंच गया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank Forex Exchange Market) में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला और बढ़त के साथ 81.30 पर पहुंच गया है। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की बढ़त दर्ज की है।

पढ़ें :- Pashupati Paras : मोदी कैबिनेट से पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा! एक भी सीट न मिलने से थे नाखुश

बता दें, रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 58 पैसे टूटकर 81.67 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार, अब इस सप्ताह आरबीआई (RBI)की मौद्रिक समिति की बैठक के नतीजों पर सभी का ध्यान है। बैठक के नतीजों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत गिरकर 113.69 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 84.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार (Share Market) के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 5,101.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

पढ़ें :- 4 Naxalites Killed : महाराष्ट्र में एनकाउंटर में मारे गए 4 नक्सली, चुनावों में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...