1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. टाटा मोटर्स को बड़ा झटका : मार्च के मुकाबले अप्रैल में 41 फीसदी घटी बिक्री

टाटा मोटर्स को बड़ा झटका : मार्च के मुकाबले अप्रैल में 41 फीसदी घटी बिक्री

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि अप्रैल के महीने में उसकी कुल घरेलू बिक्री 41 फीसदी घटकर 39,530 यूनिट्स रही। बता दें कि अप्रैल 2021 में हुई बिक्री के प्रदर्शन की तुलना अप्रैल 2020 की बिक्री से नहीं की जा सकती है क्योंकि पिछले साल इस अवधि में देश में फुल लॉकडाउन लागू था। कंपनी, देशव्यापी लॉकडाऊन के कारण पिछले साल अप्रैल में कोई भी वाहन नहीं बेच पाई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि अप्रैल के महीने में उसकी कुल घरेलू बिक्री 41 फीसदी घटकर 39,530 यूनिट्स रही। बता दें कि अप्रैल 2021 में हुई बिक्री के प्रदर्शन की तुलना अप्रैल 2020 की बिक्री से नहीं की जा सकती है क्योंकि पिछले साल इस अवधि में देश में फुल लॉकडाउन लागू था। कंपनी, देशव्यापी लॉकडाऊन के कारण पिछले साल अप्रैल में कोई भी वाहन नहीं बेच पाई थी।

पढ़ें :- Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

जबकि महीने-दर-महीने बिक्री के मामले में संख्या में 41 फीसदी की कमी आई है क्योंकि इस साल मार्च के महीने में कंपनी ने 66,609 यूनिट्स की बिक्री की है।  39,530 यूनि्टस की घरेलू बिक्री में यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं। ऑटो निर्माता ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन की बिक्री अप्रैल में 25,095 यूनिट्स रही, जो इस साल मार्च में 29,654 यूनिट्स की हुई बिक्री से 15 फीसदी कम है।

अप्रैल में घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल (वाणिज्यिक वाहन) की बिक्री 14,435 यूनिट्स रही, जो मार्च में हुई 36,955 यूनिट्स की बिक्री से 61 फीसदी कम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...