मुंबई। बिग बॉस सीज़न 12 के घर के अंदर का खेल अब खत्म हो गया है और इस सीज़न दीपिका कक्कड़ ने बाजी मार ली है। वहीं श्री संत दूसरे और दीपक ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस बार ईनामी राशि को लेकर एक बड़ा गेम खेला गया l बिग बॉस विजेता की ईनामी राशि पहले से ही 50 लाख रूपये तय थी, लेकिन ऐन मौके पर बिग बॉस ने तीन बचे हुए कंटेस्टेंट को एक प्रस्ताव दिया गया जिसे दीपक ने स्वीकार कर लिया और 20 लाख रूपये लेकर बिग बॉस छोड़ दिया।
बता दें कि सलमान खान को हर एपिसोड के करोड़ों रूपये मिलते हैं और कंटेस्टेंटस को भी मोटी रकम मिलती है। इस बार सलमान खान को हर एपिसोड के करीब 14 करोड़ रूपये मिलें, जिसमें शनिवार और रविवार का शो शामिल है। शो के विजेता के लिए 50 लाख रूपये की राशि रखी गई थी लेकिन उसके अलावा सेलेब्स घर में जाने से पहले जो करार कर आये हैं उसके तहत भी उन्हें मोटी रकम दी गई। बिग बॉस 12 में श्री संत ने बहुत हंगामा खड़ा किया है और वो कई बार शो छोड़ कर जाने की बात कर चुके थे। बताते हैं कि एक समय स्पॉट फिक्सिंग के लिए विवादों में आये इस क्रिकेटर को बिग बॉस हाउस सेलेब्स लिस्ट में सबसे कम पैसे मिले।