मुंबई। रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ का शानदार सफर तय करने के बाद अब सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने करियर में आगे बढ़ गए हैं। अभी हाल ही में आसिम रियाज का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वो जैकलीन फर्नांडिस के साथ डांस स्टेप करते नज़र आ रहे हैं। आसिम बिग बॉस सीजन 13 के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक, हालांकि वह विनर नहीं बन सके लेकिन वह फर्स्ट रनर अप रहे।
बात करें आसिम की फैन फॉलोइंग की तो अब करोड़ों लोग उन्हे पहचान चुके है और फैन्स बिग बॉस के बाद अब उन्हें किसी और मंच पर देखने के लिए बेताब हैं। पिछले दिनों आसिम के स्टूडेंट ऑफ द ईयर में शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें आई थीं जो कि बाद में फर्जी साबित हुईं।
इस वीडियो में आसिम बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसिम और जैकलीन साथ में डांस फ्लोर पर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के ऊपर कैप्शन पर लिखा है कि हम आ गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो के साथ ये खबरें भी वायरल हो रही हैं कि आसिम और जैकलीन एक म्यूजिक एल्बम में साथ नजर आएंगे।