मुंबई: टीवी का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्सी शो बिग बॉस 14 में इस बार राधे मां की महिमा देखने को मिलेगी। असल जिंदगी में राधे मां कैसी हैं, बिग बॉस के कैमरों में राधे मां का कौन सा अवतार कैप्चर होता है, ये जानने के लिए शो के फैंस उत्सुक हैं।
राधे मां की फीस को लेकर बिग बॉस फैनक्लब पर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक, राधे मां सीजन 14 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. राधे मां को हर हफ्ते के 25 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो राधे मां और मेकर्स को ही मालूम होगा। राधे मां की फीस को लेकर अभी किसी तरह का ऑफशियल बयान सामने नहीं आया है।
कई लोग राधे मां के बिग बॉस में आने से खुश हैं। तो कईयों ने राधे मां का मजाक भी उड़ाया। राधे मां के बिग बॉस में आने पर मीम्स और जोक्स भी शेयर किए जा रहे हैं। आपको बता दें, कई सालों से मेकर्स राधे मां को शो के लिए अप्रोच कर रहे थे। अब जाकर राधे मां सलमान खान के शो का हिस्सा बनने को तैयार हुई हैं। यकीनन ही राधे मां सीजन 14 की ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट साबित होने वाली हैं।
कलर्स ने राधे मां की एंट्री वाला प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि प्रोमो में राधे मां का चेहरा पूरी तरह नहीं दिखाया गया था। लेकिन राधे मां का त्रिशूल, उनके द्वारा पहने जाने वाला लाल जोड़ा और माथे पर लाल टीका देख साफ समझ आया कि राधे मां शो में आने वाली हैं।