1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bigg Boss 15: इन दो एक्ट्रेस के बीच घर में हुई हाथापाई, एक एक्ट्रेस हुए बेहोश… देखें VIDEO

Bigg Boss 15: इन दो एक्ट्रेस के बीच घर में हुई हाथापाई, एक एक्ट्रेस हुए बेहोश… देखें VIDEO

टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) के प्रेमियों को नया सीजन मतलब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) बहुत पसंद आ रहा है। शो में प्रतिदिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ऑडियंस (New Twist and Turns Audience) को देखने को मिल रहे हैं। वीआईपी के रूप में हुई रश्मि देसाई (Rashmi Desai), देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya), अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichkule), राखी सावंत (Rakhi Sawant) तथा उनके हस्बैंड रितेश (Husband Ritesh) की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद ये शो ऑडियंस को और भी इंट्रेस्टिंग लग रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bigg Boss 15: टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) के प्रेमियों को नया सीजन मतलब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) बहुत पसंद आ रहा है। शो में प्रतिदिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स ऑडियंस (New Twist and Turns Audience) को देखने को मिल रहे हैं।

पढ़ें :- Amit Tandon's wedding: परिणीति चोपड़ा के बाद इस एक्टर ने दूसरी बार रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

वीआईपी के रूप में हुई रश्मि देसाई (Rashmi Desai), देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya), अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichkule), राखी सावंत (Rakhi Sawant) तथा उनके हस्बैंड रितेश (Husband Ritesh) की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद ये शो ऑडियंस को और भी इंट्रेस्टिंग लग रहा है।

इस बीच शो में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर शमिता शेट्टी के प्रशंसकों के दिल की धड़कने तेज हो गई हैं। वही कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक नया प्रोमो साझा किया है, जिसमें शमिता एवं देवोलीना के बीच घमासान लड़ाई होते हुए देखी जा सकती है। इस झगड़े के चलते शमिता बेहोश हो जाती हैं तथा करण कुंद्रा उन्हें उठाकर रूम में ले जाते हैं।

दरअसल, इस सप्ताह सभी प्रतियोगियों को बीबी गेम्स नाम टास्क दिया गया है। इस टास्क में नॉन-वीआईपी प्रतियोगियों को मौका दिया गया है कि वह अपनी खोई हुई पचास लाख रुपये की राशि को वापस पा सकें। वहीं, वीआईपी प्रतियोगियों को ये सुनिश्चित करना है कि कोई भी नॉन-वीआईपी प्रतियोगी ये टास्क पूरा न कर सके।

देवोलीना भट्टाचार्य एवं शमिता शेट्टी को बिग बॉस द्वारा इस टास्क का रेफरी बनाया जाता है। टास्क के पहले राउंड में तेजस्वी पहला स्थान प्राप्त करती हैं, जबकि राजीव दूसरा। हालांकि, देवोलीना ये दावा करती हैं कि नॉन-वीआईपी प्रतियोगियों ने खेल में चीटिंग की है, जिसकी वजह से वो और शमिता किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए।

पढ़ें :- Kate Sharma Hot Video: केट शर्मा ने शेयर की हॉट वीडियो, व्हाइट आउटफिट ने फैंस को लूटा दिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...