मुंबई। टीवी रियलिटि शो बिग बॉस में हफ्ते भर चले भयानक झगड़ों के बाद वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान आकर एंटरटेनमेंट और मस्ती से दर्शकों को गुदगुदाने का काम करते हैं। बीते शनिवार-रविवार का वीकेंड का वार तनाव से भरा था जिसके बाद अब सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में सलमान खान खान बिग बॉस की परेशान पत्नी के साथ शो में नजर आएंगे।
पहली बार बिग बॉस के सेट पर दर्शकों को बिग बॉस की पत्नी देखने को मिलेंगी, लेकिन बिग बॉस की पत्नी है कौन? बिग बॉस की पत्नी और कोई नहीं बल्कि सभी के चहेते सुनील ग्रोवर हैं। अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सुनील ग्रोवर लड़की के गेटअप में बिग बॉस की पत्नी बनकर नजर आएंगे।
बिग बॉस ने ट्वीट करते हुए एक प्रोमो वीडियो में सुनील ग्रोवर सलमान खान से बिग बॉस की शिकायत करते दिख रहे हैं। वो बिग बॉस से नाराज हैं, पिंक कलर के गाउन में सुनील ग्रोवर काफी फनी लग रहे हैं। बिग बॉस की पत्नी सलमान खान के साथ फ्लर्ट करती है। उनका कहना है कि वो बिग बॉस से आज तक नहीं मिली है। 13 साल की इस शादी में शादी जैसा कुछ नहीं है।
.@WhoSunilGrover ban ke aaye aaj #BiggBoss ki pareshaan wife!
Dekhiye unhe with @BeingSalmanKhan aaj raat 10:30 baje.Anytime on @justvoot@Vivo_India #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/my2stcavms
पढ़ें :- कुर्की के आदेश के बाद नसीमुद्दीन और रामअचल राजभर ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 23, 2019
शो में आपको सलमान बिग बॉस की पत्नी के साथ नज़र आएंगे जिसमें बिग बॉस की पत्नी सुहागरात का एक मजेदार किस्सी शेयर करेंगी। उन्होंने कहा- जब हमारी सुहागरात थी तब बिग बॉस बेड के नीचे छुपे हुए थे। वहां से उन्होंने कहा- बिग बॉस चाहते हैं कि आप अपना घूंघट उतारे। फिर मैंने कहा घूंघट तो पहना ही नहीं है, तो कहां से उतारूंगी। बिग बॉस की पत्नी उन्हें जेलस फील करवाने के लिए सलमान खान के साथ प्लान बनाती है। वो सलमान को खुद को संभालने के लिए कहती है।