पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है। इसमें महागठबंधन सरकार बनाते हुए दिख रही है, जबकि एनडीएम बहुमत से काफी पीछे दिख रही है। फिलहाल तेजस्वी यादव और महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और उनके भाई और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। तेजस्वी राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं तो तेज प्रताप हसनपुर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
दूसरी तरफ, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख और सीएम फेस पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट से पीछे चल रही हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी रुझानों में पीछे चल रहे हैं। जाप के प्रमुख और कद्दावर नेता पप्पू यादव भी पीछे चल रहे हैं। पप्पू यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना का कार्य शुरू हो गया है।
इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है। एनडीए में मुख्य तौर पर बीजेपी और जेडीयू है तो महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस शामिल है। इस बार चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले चुनाव मैदान में है।