नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने साल 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार इस बार परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू हो जाएंगी जिसमें 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी तक जारी रहेगी। जबकि 12वीं परीक्षा 3 फरवरी से ही शुरू होगी और 13 फरवरी को समाप्त हो जाएगी।
बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाएं दो सिटिंग में सम्पन्न होंगी। पहली सिटिंग सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी सिटिंग दोपहर 1:45 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद मिलने वाला 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। परीक्षा की समयावधि 3 घंटे की होगी।
बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिंक के लिये प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में ही आयोजित करने का फैसला लिया है। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 21 जनवरी तक होंगी। जबकि मैट्रिक के लिये प्रैक्टिकल परीक्षा 17 से 24 जनवरी तक होगी।
परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है और साथ ही संबंधित स्कूकलोंं को भी भेज दिया गया है।