पटना। बिहार बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि सत्र 2014-16, 2015-17 और 2016-18 की वर्ष 2018 में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना रिज़ल्ट www.biharboard.online पर जाकर अपना अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इन परीक्षाओं का आयोजन 27 अक्टूबर, 2018 से 2 नवंबर, 2018 के बीच दो शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा में कुल 16665 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें से 15291 परीक्षार्थी पास हुए हैं। सत्र 2014 से 16 में 2704, सत्र 2015-17 में 5417 और सत्र 2016 से 18 में 8544 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2014 से 16 वाले सत्र में 2333, 2015 से 17 वाले सत्र में 5027 और 2016 से 18 वाले सत्र में 7931 परीक्षार्थी पास हुए हैं।