
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ के एक गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। सनी लियोन के गाने ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ ने यूट्यूब पर खूब धूम मचाई लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को गाने वाली सिंगर कौन हैं? इस गाने को आवाज देने वाली स्वाति शर्मा मूलरूप से बिहार की हैं। इससे पहले स्वाति ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के गाने ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ को गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर किया था।
Bihar Daughter Swati Sharma Rocking In Bollywood Sunny Leone Tera Intezar :
‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ गाना अरबाज खान और सनी लियोन स्टारर फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में हैं। यह फिल्म आने वाले 24 नवंबर को रिलीज होगी। सिंगर स्वाति शर्मा का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था। स्वाति के पिता मार्केटिंग का काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं। मेरठ की शोभित यूनिर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली स्वाति ने बताया कि उनके फोरफादर राजस्थान के सीकर से बिलांग करते हैं।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर राज आशू का कहना है, स्वाति की आवाज डिफरेंट जेनर्स को शूट करती है। जिसमें रोमांटिक, पैथोज, रॉक, सॉफ्ट रॉक, डांस नबर आदि शामिल हैं। स्वाति के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 2,574,570 लोग देख चुके हैं।
बता दें कि ‘तेरा इंतज़ार’ फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोन की केमस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। खासकर ‘सेक्सी बार्बी गर्ल’ गाने में उन्हें बेहद तारीफ मिल रही हैं।