पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशक्ति पार्टी ने 42 उम्मीदवारों की पहल लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी छोड़कर आए लोगों को ज्यादा तब्ज्जो दी गई है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से लोजपा में शामिल होने वाले राजेंद्र सिंह को दिनारा से टिकट मिला है। वहीं उषा विद्यार्थी को पालीगंज से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बीजेपी से ही लोजपा में आए रामेश्वर चौरसिया को पार्टी ने सासाराम से टिकट दिया है।