पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम अभी आये नहीं हैं। रुझानों में महागठबंधन बहुमत से पीछे है, जबकि एनडीए के पास बहुमत दिख रहा है। अगर स्थिति ऐसी आती है कि किसी को भी बहुमत नहीं मिला तो ऐसे में बिहार की राजनीति में बड़ा उठापटक देखने को मिल सकता है। वहीं, इस वक्त नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक चल रही है।
बैठक में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। मतगणना के परिणाम देर रात तक आएंगे। इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं।
वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, 33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है।