पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयीं हैं। महागठबंधन में शामिल दलों ने शनिवार को संयुक्त घोषणापत्र जारी किया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ टैग लाइन के साथ घोषणापत्र जारी किया। इसे मुख्य रूप से युवाओं पर केंद्रित किया गया है और उन्हें रोजगार देने का वादा किया गया है।
तेजस्वी याादव ने इस घोषणापत्र की मुख्य बातों को प्रेसवार्ता में साझा की। उन्होंने नवरात्रि के मौके पर बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी ने कहा, आज नवरात्रि का पहला दिन है और हम लोग आज कलश की स्थापना कर संकल्प लेते हैं।
राजद नेता ने कहा, आज बहुत ही खास दिन है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। इस शुभ अवसर पर हमने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। हम 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। यदि जनता मौका देती है तो पहली कैबिनेट में पहले दस्तखत नौकरियों को लेकर करेंगे।
ये हैं चुनावी वादें….
– नौकरी के लिए साक्षात्कार में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए किराया
– कर्पूरी श्रम केंद्र खोला जाएगा
– नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे
– शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा
– पुल-पुलिया को दुरुस्त किया जाएगा
– बिहटा में हवाई अड्डे का निर्माण
– बिजली उत्पादन पर जोर
– किसानों की कर्ज माफी
– जीविका दीदी की नियमित वेतन और राशि बढ़ाई जाएगी
– बंद चीनी मिलों को फिर से खोला जाएगा
– बेरोजगारी दूर करने पर विशेष जोर
– 10 लाख युवाओं को रोजगार
– बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए संघर्ष