पटना। बिहार चुनाव के शंखनाद के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी शुरू कर दिया है। आज जदयू और राजद दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों को पार्टी का सिबंल देना शुरू कर दिए हैं। हालांकि दोनों की दल ने अभी आधिकारिक तौर पर लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन कुछ उम्मीदवारों को पार्टी का सिम्बल दे दिया है।
जदयू का सिंबल सीएम आवास और राजद का राबड़ी आवास पर सिंबल दिया जा रहा है। राजद से भोजपुर के जगदीशपुर से सीटिंग विधायक रामविशुन सिंह लोहिया को सिम्बल दिया है। शाहपुर से सीटिंग विधायक राहुल तिवारी व संदेश के फरार विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को चुनाव में उतारा है। राहुल तिवारी शिवानंद तिवारी के बेटे हैं।
जेडीयू ने इन्हें दिए सिंबल:
– मसौढ़ी से नूतन पासवान
– कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा
– बेलहर से मनोज यादव
– नवादा से कौशल यादव,
-जमालपुर से शैलेश कुमार
-नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
– जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा
– रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह
– मोकामा से राजीव लोचन
– बरबीघा से सुदर्शन
– झाझा से दामोदर रावत
– सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल