पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। नीतीश कुमार के साथ बात नहीं बनने के कारण लोजपा इसबार अकेले चुनाव में उतर रही है। बता दें कि कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान, वहीं दूसरे चरण का तीन नवंबर और अंतिम चरण का सात नवंबर को होगा। जबकि नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी।