पटना। बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियों ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोला है। रविवार को डुमरांव में आयोजित जनसभा में सीएम नीतीश ने लालू राज की याद ताजा कराते हुए कहा कि अगर बिहार में फिर अपहरण, सामूहिक नरसंहार चाहते होंगे तभी हमें वोट नहीं देंगे।
अगर फिर से बिहार से भागना चाहते होंगे, तभी वोट नहीं दीजिएगा। सीएम ने कहा कि अगर बिहार में अमन चैन चाहते हैं तो एनडीए के उम्मीदवारों को वोट दिजिए। जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जब से हमल लोगों को मौका मिला है हम लगातार बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं।
हर समाज के लोगों के लिए हमने काम किया है। लोगों को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। हम लोगों ने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया। हर जिले में पॉलिटेक्निक संस्थान, आईटीआई, एएनएम संस्थान बन रहा है। इतना ही नहीं अब तो मेडिकल कॉलेज बन रहे। 8 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं तीन और बनने वाला है। नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने शिक्षा की पूरी व्यवस्था की है।