पटना। बिहार में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में महागठबंधन बढ़त की ओर दिख रही है। हालांकि, एनडीए भी धीरे धीरे आगे बढ़ा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अभी मुकाबला कांटे का हो सकता है। शुरुआती एक घंटे में कौन आगे चल रहा है और है पीछे जानिए –
– परसा सीट से तेज प्रताप के ससुर और लालू के समधी चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं
– बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र की चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट पर मुजफ्फरपुर कांड से चर्चा में आईं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और राजद के राजवंशी महतो के बीच मुकाबला है। शुरुआती रुझान में मंजू वर्मा पिछड़ गई हैं। राजवंशी महतो आगे चल रहे हैं।
– कांटी से पुष्पम प्रिया पीछे
– बेतिया विधानसभा से बैलेट की गिनती में कांग्रेस आगे
– रामनगर विधानसभा क्षेत्र से बैलेट की गिनती में बीजेपी आगे
– सिकटा विधानसभा से सीपीआई आगे
– नरकटियागंज से बीजेपी की रश्मि वर्मा बैलेट गिनती में आगे
गोपालगंज सदर से भाजपा के सुबास सिंह आगे
हथुआ से समाज कल्याण मंत्री व जद यू प्रत्याशी राम सेवक सिंह आगे
– लौरिया से बैलेट में बीजेपी आगे
– सुपौल और पिपरा से जेडीयू और छातापुर से बीजेपी आगे
– सोनपुर- राजद के रामानुज राय आगे
– अमनौर – राजद के सुनील राय आगे
– मढ़ौरा- राजद के जितेंद्र राय आगे
– गड़खा- बीजेपी के ज्ञानचंद मांझी आगे
– चनपटिया में ईवीएम की गिनती दूसरे राउंड की गिनती में भाजपा 450 से आगे
– बेतिया में पहले राउंड की गिनती में 750 से भाजपा आगे
– मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर ,पारू और बरुराज में से भाजपा आगे