पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान शुरूआती रुझानों में एनडीए बहुमत के पार पहुंच गयी है। वहीं, महागठबंधन पीछे चल रहा है। शुरूआत में महागठबंधन ने ज्यादातर सीटों पर बढ़त बनाई थी लेकिन धीरे धीरे एनडीए अब आगे होने लगी है। वहीं, एक बार फिर एग्जिट पोल गलत साबित होते दिख रहे हैं।
बिहार के मतदाताओं में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की लोकप्रियता बनी हुई दिख रही है। शुरुआती रुझानों में बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती हुई दिख रही है।
बता दें कि, पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 चुनावी रैलियां की थीं। पीएम ने जहां जहां पर अपनी चुनावी रैली की थी, उन जगहों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि, अभी तक गिनती में एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रही है।