पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में एक शख्स ने अरबपति बनने के लिए विधायक बनाने की बात कही है। दरअसल, बिहार के नालंदा जिले के बरबीघा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले पुरनकामा के राजेंद्र प्रसाद ने यह दावा किया है।
गांव में ही सिलाई कर अपने व परिवार की आजीविका चलाने वाले राजेंद्र ने चंदा कर नामांकन की रसीद कटायी है। नामांकन करने के बाद राजेन्द्र ने कहा कि वह बचपन से ही देख रहे हैं कि विधायक बनने वाले वह देखते ही देखते आलीशान मकान और लग्जरी वाहन का मालिक बन जाता है।
उन्होंने कहा कि बचपन से ही अमीर बनने की इच्छा है और इसी इच्छा को पूरा करने के लिए वे विधायक बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बनकर वे अरबपति बनना चाहते हैं। पत्रकारों ने उनसे अरबपति बनने का उपाय पूछा तो प्रत्याशी ने कहा कि विकास का पैसा हड़प कर अरबपति बनेंगे। हालांकि, प्रत्याशी पर एक संगीन आरोप भी है।