भभुआ। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। भभुआ में भी पहले चरण में वोटिंग होनी है। आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
इसके साथ ही कहा कि सत्ता मेें आते ही चार डिप्टी सीएम बनाएंगे। जिसमें एक दलित जाति से होगा, एक अति पिछड़ा, एक अल्पसंख्यक होगा और एक अगड़ी जाति से डिप्टी सीएम होगा। यकीन मानें कि इनमें एक महिला को अनिवार्य रूप से जगह देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बेहदत करेंगे।
इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए गठबंधन के बारे में कहा कि चुनाव बाद बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। बीजेपी इस साजिश में लगी है कि वह राज्य में अपना मुख्यमंत्री बना ले। इसके लिए बीजेपी और आरजेडी के बीच अंदरूनी समझौता हो चुका है।