पटना। बिहार चुनाव के ऐलान के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का विवाद बढ़ता जा रहा है। लोजपा प्रमुख चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देंगे।
बढ़ती जुबानी जंग के बीच बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लोजपा हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को बताना चाहते हैं कि उन्हें किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। भाजपा-जदयू एक साथ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला किया।
उन्होंने कहा कि आरजेडी के रास्ते उग्र वामपंथ बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश कर रहा है। आरजेडी इस उग्र वामपंथ को अपने कंधे पर लेकर घूम रही है। अब तो साफ होने लगा है, आरजेडी पर उग्र वामपंथी दल ‘माले’ के कब्जा हो चुकी है। तेजस्वी की भूमिका तो ‘मुखौटे’ की हो गई है।