1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: पेंशन चेक कराने गए बुजुर्ग के खाते में आए 52 करोड़ रुपये, अब शुरू हुई जांच

Bihar News: पेंशन चेक कराने गए बुजुर्ग के खाते में आए 52 करोड़ रुपये, अब शुरू हुई जांच

Bihar News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मचा हुआ है। इसकी जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी मिलने के बाद बैंक के साथ ही पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मचा हुआ है। इसकी जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी मिलने के बाद बैंक के साथ ही पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

पता लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये कहां से आए? दरअसल, बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के कटरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग अपनी वृद्धा पेंशन चेक कराने के लिए सीएसपी संचालक के पास पहुंचा था। सीएसपी संचालक को बुजुर्ग ने आधार कार्ड दिया और राशि चेक करने के लिए कहा।

सीएसपी संचालक ने बैंक खाते में मौजूद रुपये देखे तो उसके होश उड़ गए। उसने बताया कि बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि है। देखते ही देखते ये जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई।

मीडियाकर्मी के पहुंचने पर राम बहादुर शाह ने बताया कि हम वृद्धा पेंशन चेक कराने को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए, जहां उन्हें जानकारी हुई की उनके खाते में 52 करोड़ रुपये आए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पढ़ें :- जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है: पीएम मोदी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...