1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: राबड़ी देवी के बाद आज लालू यादव से पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई, जमीन के बदले नौकरी का मामला

Bihar News: राबड़ी देवी के बाद आज लालू यादव से पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई, जमीन के बदले नौकरी का मामला

सोमवार को सीबीआई लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी, जहां करीब पांच घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई (CBI) का शिकंजा लालू परिवार (Lalu family) पर बढ़ता जा रहा है। राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) की एक टीम लालू यादव (Lalu Yadav) से पूछताछ के लिए पहुंची है। इस समय लालू यादव (Lalu Yadav) मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं। सीबीआई (CBI) की टीम यहीं पर उनसे पूछताछ करने पहुंची है।

पढ़ें :- Bihar News: बिहार में जेडीयू को बड़ा झटका, अली अशरफ फातमी ने दिया इस्तीफा, राजद में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि, सोमवार को सीबीआई लालू यादव (Lalu Yadav)  की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर पहुंची थी, जहां करीब पांच घंटे तक सीबीआई (CBI) ने पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम बाहर निकली तो मीडिया ने बातचीत करने की कोशिश की लेकिन वो बिना जवाब दिए चले गए। टीम ने जमीन के बदले नौकरी केस में पूछताछ की। उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग आरोपी हैं। 15 मार्च लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...