1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: ‘सुशासन बाबू’ के राज्य में फिर जहरीली शराब का कहर, पांच लोगों की गई जान

Bihar News: ‘सुशासन बाबू’ के राज्य में फिर जहरीली शराब का कहर, पांच लोगों की गई जान

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बाद भी वहां पर जहरीली शराब का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन वहां पर जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है। इस बीच एक बार फिर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद सुशासन बाबू की शराब बंदी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बाद भी वहां पर जहरीली शराब का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन वहां पर जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है। इस बीच एक बार फिर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद सुशासन बाबू की शराब बंदी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कब होगी वोटिंग, जानिए

ताजा मामला नालंदा जिले का हैं, जहां पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की जान चली गई। बता दें कि, नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से हड़कंप मच गया। वहीं, प्रशासन की तरह से कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से अभी मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि, इससे पहले तीन दिसंबर को बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की जान गयी थी।

गौरतलब है कि, ​पिछले काफी दिनों से बिहार में जहरीली शराब का मामला सामने आ रहा है लेकिन बिहार प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रहा है। यही कारण है कि आज भी वहां पर जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: भाजपा अध्यक्ष से मिले चिराग पासवान, सीट बंटवारे पर बनी बात, कहा-जीतेंगे बिहार की सभी सीटें

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...