1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी राजद नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी राजद नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

बिहार में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। 'सुशासन बाबू' के राज में वो लगातार सनसनीखेज वारदात कर रहे हैं। बिहार पुलिस ​कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के दावे सिर्फ कागजों में करर रही है, जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां पर बेखौफ हत्यारों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता डॉक्‍टर राम इकबाल यादव (Dr. Ram Iqbal Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोपालगंज। बिहार में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं। ‘सुशासन बाबू’ के राज में वो लगातार सनसनीखेज वारदात कर रहे हैं। बिहार पुलिस ​कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के दावे सिर्फ कागजों में करर रही है, जिसके कारण अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर वारदात कर रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां पर बेखौफ हत्यारों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता डॉक्‍टर राम इकबाल यादव (Dr. Ram Iqbal Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

राजद नेता की हत्या के बाद बिहार में ​फिर से सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस वारदात के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार को घेरा है। पुलिस ने बताया कि राजद नेता डॉक्टर राम इकबाल यादव (Dr. Ram Iqbal Yadav)  शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने राजद नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में गोली लगने से राजद नेता की जान चली गयी। स्थानीय लोग नेता को हथुआ सदर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद मृतक नेता के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोपालगंज-पटना मार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। वहीं, इस वारदात के बाद विपक्षी नेता लगातार नीतीश सरकार पर हमला कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...