1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar News: उड़ान भर रहे स्पाइसजेट के विमान में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Bihar News: उड़ान भर रहे स्पाइसजेट के विमान में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बिहार के पटना एयरपोर्ट से दिल्ली उड़ान भर रहे स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान में आग लग गई। इस दौरान हड़कंप मच गया। आनन—फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं, इस दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक किसी के हाताहात होने की खबर नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार के पटना एयरपोर्ट से दिल्ली उड़ान भर रहे स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान में आग लग गई। इस दौरान हड़कंप मच गया। आनन—फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं, इस दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक किसी के हाताहात होने की खबर नहीं है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

उधर, यात्री इस घटना के बाद बेहद ही परेशान हैं। बताया जा रहा है कि, विमान के इंजन में आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। विमान की लैंडिंग होने के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला लिया गया है। कहा जा रहा है कि, विमान जैसे ही उड़ान भरी तभी एक इंजन से धुंआ उठता दिखाई दिया।

ये ​देख आनन—फानन में विमान की एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान के इंजन में आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...