सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Central Selection Board of Constable) ने बिहार पुलिस (Bihar Police) के प्रोहिबिशन विभाग (Prohibition Department) में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (Notification issued) किया है।
Bihar Police Constable Recruitment: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Central Selection Board of Constable) ने बिहार पुलिस (Bihar Police) के प्रोहिबिशन विभाग (Prohibition Department) में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (Notification issued) किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार में कुल 365 पदों पर भर्तियां (Vacancies for total 365 posts) की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आपको बता दें, इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (Bihar Police Constable Recruitment) के लिए आवेदन आज यानी 19 दिसंबर 2021 से शुरू हो गए हैं।
पदों की संख्या : 365
उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना जरूरी है। उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो। इसके अलावा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र हासिल किया हो।
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 25 साल से कम होनी चाहिए। उनकी उम्र की गिनती 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। OBC वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 27 साल है। वहीं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम 28 साल है। वहीं SC-ST वर्ग के पुरुष, महिलाओं और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है।
इस पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम में शामिल होना होगा, जो 100 अंकों की होगी। रिटन एग्जाम का लेवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कक्षा 10वीं का होगा। ये परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें कुल 100 एमसीक्यू होंगे। इसके अंतर्गत हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर दिए Bihar Police सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3- अब “Online Application: Click here to Submit Application for the post of Prohibition Constable” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- इसमें “REGISTRATION” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब मांगी गई डिटेल्स भरकर Registration कर लें।
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।